हरियाणा की मनोहरलाल सरकार में साझीदार जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने बड़ा बयान दिया है। हरियाण के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चाैटाला ने केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को लेकर विपक्षी नेताओं के हमले का जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि केंदीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन का उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के इस्तीफे से हल निकलता है तो इस्तीफा दे देता हूं। इस्तीफा मेरी जेब में रखा हुआ है।
अजय चौटाला ने इसके साथ ही इस मामले में दुष्यंत चौटाला आर जजपा (JJP) पर हमला करनेवाले नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने अपने छोटे भाई व इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के हरियाणा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने पर भी सवाल उठाया।
अजय चौटाला शनिवार को सिरसा स्थित नेहरू पार्क में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन पर दुष्यंत चौटाला के इस्तीफे देने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। अगर दुष्यंत चौटाला के इस्तीफे से मामले का समाधान निकलता है ताे हम इसके लिए तैयार हैं। दुष्यंत चौटाला का इस्तीफा मेरी जेब में पड़ा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
