किसान आंदोलन को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भ्रामक खबरें फैलाई जा रही : अभिनेत्री कंगना रणौत

कंगना रणौत और दिलजीत दोसांझ का ट्विटर वॉर अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अभिनेत्री ने किसान आंदोलन को लेकर फिर से ट्वीट किया है। कंगना का कहना है कि किसान आंदोलन को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं।

कंगना ने एक लिंक साझा किया है जिसमें बताया गया है कि किस तरह अमेरिका की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम से झूठी खबरें सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं। दावा किया गया है कि कमला हैरिस भारत सरकार की आलोचना करते हुए किसानों का समर्थन कर रही हैं। कंगना ने ऐसी झूठी खबरों को लेकर निशाना साधा है।

कंगना ने लिखा कि ‘इस एजेंडा का काम है देश में अशांति पैदा करके भारत की प्रतिष्ठा/व्यापार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नुकसान पहुंचाया जाए। यह एजेंडा लंबे समय से काम कर रहा है। हर कुछ महीनों में दंगे, हमले और विरोध प्रदर्शन होते हैं। इस तरह से भारत की प्रगति नहीं हो सकती हैं जहां जमीन और नागरिकता खोने की अफवाहों फैलाई जा रही हैं।’

कंगना ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘प्यारे भारत, उन लोगों को जीतने मत दो जो हमें हराना चाहते हैं। इस देश के और ज्यादा टुकड़ों से कुछ को फायदा होगा लेकिन हम में से हर एक को नुकसान ही होगा। एक साथ उठो और अपने दुश्मनों को पहचानो। उन्हें जीतने मत दो।’

गौरतलब है कि गुरुवार को कंगना रणौत और दिलजीत दोसांझ की ट्विटर पर भिड़ंत हो गई थी। दरअसल कंगना ने अपने एक ट्वीट में दावा किया था कि शाहीन बाग वाली बिलकिस बानो किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुई थीं। इसके अलावा उन्होंने लिखा था कि वह 100 रुपये के लिए कहीं भी आ जा सकती हैं। कंगना के इस ट्वीट पर काफी बवाल मचा और फिर दिलजीत ने इसे लेकर उन्हें खरी-खोटी सुना दी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com