किसान आंदोलन के समर्थन में सड़क पर उतरे अखिलेश यादव एक्शन में आए

यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए माहौल बनने लगा है। किसान आंदोलन के समर्थन में सड़क पर उतरे अखिलेश यादव अब एक्शन में नजर आ रहे हैं।

पिछले सितंबर में योगी सरकार ने आगरा में सपा सरकार के समय शुरू किए गए मुगल संग्रहालय का नाम बदलकर छत्रपति शाहूजी महाराज कर दिया था।

अखिलेश यादव ने वहां का दौरा किया और सोशल मीडिया पर एलान किया कि ‘आगरा में सपा के समय शुरू हुआ मुगल म्यूजियम सपा सरकार आने पर राष्ट्रीय एकता एवं बहुधर्मी साझी विरासत के नाम से जाना जाएगा।

आने वाले समय में सपा इसमें महाराज अग्रसेन, राजमाता जीजाबाई, छत्रपति शिवाजी महाराज व शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा ससम्मान लगवाएगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में अखिलेश यादव निर्माणाधीन संग्रहालय में चहलकदमी करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस संदेश के माध्यम से अखिलेश यादव सोशल इंजीनियरिंग का संदेश देना चाह रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com