प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का कहना है कि विपक्ष किसानों को बरगला कर राजनीतिक जमीन तलाश रहा है। जो लोग आज किसानों के हमदर्द बन रहे हैं, वही आजादी से वर्ष 2014 तक उसकी बर्बादी की वजह थे।

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार दशकों से लंबित परियोजनाओं को प्रधानमंत्री सिंचाई योजना में शामिल कर पूरा कराया गया।
उन्होंने शनिवार को एक बयान में कहा कि कांग्रेस स्वामीनाथन आयोग की जिस रिपोर्ट पर वर्षों से कुंडली मारे बैठी थी, उसे प्रधानमंत्री मोदी ने ही लागू किया। अब किसानों को उनकी फसल के लागत का डेढ़ गुना मूल्य मिल रहा है।
खाद-बीज जैसे बुनियादी कृषि निवेशों के लिए पहले किसानों पर लाठियां चलती थीं। लोग अब ऐसी खबरों को भूल चुके हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों की आय दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसान अब पहले से अधिक खुशहाल हैं।
किसानों को बदहाल बनाकर उसे वोट बैंक के रूप में रखने वाले विपक्ष को किसानों की यह खुशहाली रास नहीं आ रही है। लिहाजा वह किसानों को बरगलाने में लगा है। पर उसकी दाल गलने से रही। हाल में आए आम बजट में भी गांव और किसानों का खास खयाल रखा गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal