पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से लोग हलकान हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार दूसरे दिन प्रीमियम पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर की ऊपर की कीमत पर बिका.
देशभर में बेतहाशा बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आम आदमी परेशान है तो वहीं राजनीतिक दल भी धरना प्रदर्शन में जुटे हुए हैं. दिल्ली में कांग्रेस ने खाली गैस सिलेंडर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर ताबड़तोड़ सवाल दागे.
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार को कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के साथ बबर्रता करने की ठान ही ली है, लेकिन अब देश के हर चू्ल्हे-चौके, हर गृहणी, और आम आदमी की कमर तोड़ने का भी फैसला कर लिया है. केंद्र सरकार ने चूल्हे-चौके में भी महंगाई की आग लगा दी है.