किसानों के साथ बैठक में सरकार ने अपील की है कि संगठन एक बार फिर सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा करें. अभी बैठक में ब्रेक हुआ है, ऐसे में किसान संगठन इस प्रस्ताव पर फिर चर्चा करने में जुटे हैं.
किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी नेता उमा भारती का बयान आया है. उमा भारती का कहना है कि किसानों और सरकार को मिलकर बात करनी चाहिए. जैसा 1989 में हुआ था. किसी भी पक्ष के लिए ईगो रखना ठीक नहीं है.
गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान संगठनों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने की बात कही है. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी है.
बीते दिन पुलिस-किसानों में हुई बैठक बेनतीजा रही. किसान दिल्ली की रिंग रोड पर रैली निकालने को अड़े हैं, पुलिस किसानों को केएमपी एक्सप्रेसवे का ऑप्शन दे रही है. ऐसे में आज फिर होने वाली बैठक में इसपर कोई निर्णय निकलने की संभावना है.