किसान आंदोलन 2.0 का आज तीसरा दिन है। पंजाब के किसान किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर से हरियाणा में घुसने की कोशिशें जारी हैं। हलांकि पुलिस द्वारा लगातार किसानों आंसू गैस, वाटर कैनन और रबर बुलेट का इस्तेमाल कर रोके हुए है। वहीं आज गुरुवार को किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच बातचीत होनी है, जिसकी जानकारी खुद किसान नेताओं ने दी है।
पंजाब किसान संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने सरकार से अनुरोध किया कि वह प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ आंसू गैस और अन्य बलों का इस्तेमाल बंद करे और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए। साथ ही उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी खुद बात करें तो इन समस्याओं का हल निकल आएगा।
उन्होंने बताया कि केंद्रय मंत्री अनुराग ठाकुर के बातीचत के आह्वान के आधार पर आज किसानों से अपील की है कि वह शांति बनाए रखे और आगे बढ़ने की कोशिश नहीं करेंगे। वहीं शाम 5 बजे एक बैठक बुलाई है तब तक हमारी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाएंगी।