नई दिल्ली, एएनआई। नोटबंदी पर सड़क से लेकर संसद तक संग्राम जारी है। विपक्ष का कहना है कि सरकार के तुगलकी फैसले के बाद आम लोग हैरान और परेशान हैं। लेकिन सरकार की तरफ से नोटबंदी के फायदे गिनाए जा रहे हैं। इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक ऐसा बना दिया जिसके बाद विपक्षी खेमा बौखला गया है। गिरिराज के अमर्यादित बयान का जवाब भी कुछ वैसा ही है जिसकी निंदा सत्ता और विपक्ष दोनों समय समय पर करते रहते हैं।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कहा कि देश में नोटबंदी लागू होने के बाद अब नसबंदी को लेकर कानून बनना चाहिए। उनके इस बयान पर जब आलोचना शुरू हुई तो उन्होंने सफाई भी दे
अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि भारत में हर साल ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या के बराबर आबादी जुड़ रही है। लेकिन हमारे संसाधन सीमित हैं। इसलिए हमें राष्ट्रहित के बारे में सोचना चाहिए।
गिरिराज सिंह के इस बयान पर विपक्ष उबल पड़ा। तीखे अंदाज में जेडीयू नेता अली अनवर ने कहा कि नसबंदी की योजना बड़े पैमाने पर लागू होगी या नहीं, इस बारे में तो बाद में पता चलेगा। लेकिन नोटबंदी की इस योजना से भाजपा की नसबंदी जरूर हो जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
