Indore Number One केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा देशभर में कराए जा रहे रहने लायक शहरों के सर्वे में फीडबेक के मामले में इंदौर ने रविवार को सूरत को पछाड़ दिया और नंबर एक पर आ गया। हालांकि शाम पांच बजे जारी किए गए आंकड़ों के हिसाब से सूरत की तुलना में इंदौर के फीडबैक महज चार ज्यादा थे लेकिन रात आठ बजे तक इंदौर के फीडबैक 1605 ज्यादा हो गए।
इंदौर से 94511 जबकि सूरत से 92906 लोगों ने सर्वे में फीडबैक दिया है। इंदौर को मंत्रालय के तय मानकों के हिसाब से न्यूनतम 22355 लोगों का फीडबैक चाहिए था और यह लक्ष्य काफी पहले ही पूरा किया जा चुका है। रविवार तक सर्वे में तेलंगाना का ग्रेटर हैदराबाद तीसरे, गुजरात का अहमदाबाद चौथे, तमिलनाडु का सेलम पांचवें और महाराष्ट्र थाणे छठे स्थान पर है। इससे पहले शनिवार रात तक इंदौर सूरत से करीब साढ़े तीन हजार फीडबैक से पीछे था लेकिन रविवार शाम तक इंदौर ने सूरत को पछाड़ दिया।
नकारात्मक फीडबैक के आधार पर कम मिलेंगे नंबर
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि रहने लायक शहरों के सर्वे में 75 प्रतिशत नंबर डाटा के हैं जबकि 25 प्रतिशत नंबर पब्लिक फीडबैक के हैं। जितने लोग शहर के लिए सकारात्मक फीडबैक देंगे, उतने ज्यादा नंबर शहर को मिलेंगे। जितने प्रतिशत लोग नकारात्मक फीडबैक देंगे, उतने प्रतिशत अंक कम मिलेंगे। हालांकि अफसरों का कहना है कि फीडबैक देने वाले ज्यादातर लोग सकारात्मक फीडबैक देंगे क्योंकि निगम घरों, स्कूलों, बाजारों, होटलों, कॉलेजों और संस्थाओं में जाकर लोगों से सकारात्मक फीडबैक देने का आग्रह कर रहा है।