महाराष्ट्र: हाल ही में महाराष्ट्र के बीड जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. जी दरअसल यहाँ के एक गांव में एक दंपति ने छह साल के एक लड़के की कथित तौर पर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है हत्या इस संदेह में की गई है कि लड़के के परिवार द्वारा किए गए काला जादू के कारण उनकी भैंस की मौत हो गई। इस मामले के बारे में पुलिस ने बीते शुक्रवार को जानकारी दी है। पुलिस का कहना है कि, ‘रत्नागिरी गांव में बुधवार को यह वीभत्स घटना हुई और आरोपी रोहिदास सपकाल और उसकी पत्नी देवयीबाई को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया।’
इस मामले में पुलिस ने यह भी बताया है कि, ‘लड़का गांव के बाहरी इलाके में एक स्कूल के पास अपने दोस्तों के साथ खेलने के दौरान बुधवार सुबह लापता हो गया।’ इसके अलावा पुलिस ने यह भी कहा है कि बाद में वह स्कूल के पास पाया गया, जिसके बाद स्थानीय लोग उसे पास के अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जब इस मामले में पुलिस ने जांच की तो उन्हें चौकाने वाले राज खुलते मिले।
इस मामले में सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) लक्ष्मण केंद्रे ने कहा कि ‘दंपति के पास एक भैंस थी जिसकी हाल ही में मौत हो गई थी। पति-पत्नी ने लड़के के परिवार पर काला जादू करने का संदेह किया और उन्हें अपनी भैंस की मौत के लिए दोषी ठहराया। आरोपी और लड़के के माता-पिता रिश्तेदार हैं।’ इसके अलावा केंद्रे ने यह भी बताया है कि, ‘परिवार से बदला लेने के लिए, दंपति ने लड़के को उठाया और उसे अपने घर ले गया, जहां उन्होंने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को स्कूल के पास फेंक दिया।’