बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान दोषी करार दिए गए हैं. इसके साथ अन्य सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है. 28 मार्च को इस मामले में सीजेएम ग्रामीण देवकुमार खत्री की कोर्ट में सुनवाई हुई थी. इसके बाद जज ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
– सरकारी वकील ने सलमान खान के लिए 6 साल की सजा की मांग की है.
– कोर्ट रूम में बहुत दुखी दिख रहे हैं सलमान, दोनों बहनें साथ में मौजूद.
– कोर्ट में सजा पर बहस पूरी हुई. कुछ ही देर में सजा का ऐलान.
– वकील ने कोर्ट से अपील की है- सलमान खान को कम से कम सजा दी जाए.
– सलमान के लिए सजा पर कोर्ट में बहस हो रही है.
– काला हिरण शिकार केस में सलमान खान दोषी करार, बाकी सभी आरोपी बरी किए गए.
– कोर्ट में फैसले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
– सलमान खान सहित अन्य आरोपियों ने जज के सामने सभी आरोपों को खारिज किया.
– कोर्ट में सुनवाई शुरू, दो बहनों के साथ फैसले का इंतजार कर रहे हैं सलमान खान.
– सलमान खान और उनकी दोनों बहनों का फोन कोर्ट के बाहर जमा कराया गया.
– सैफ अली खान और नीलम भी कोर्ट पहुंचे.
– सलमान खान कोर्ट पहुंचे. उनके साथ उनकी बहन अलवीरा और अर्पिता भी मौजूद.
विश्नोई समाज के वकील मनीपाल विश्नोई भी कोर्ट पहुंचे.
– सलमान खान के वकील हस्तीमल कोर्ट में मौजूद, होटल से कोर्ट के लिए निकल रहे हैं सलमान.
– मुख्य आरोपी दुष्यंत सिंह और सीजेएम देव कुमार खत्री कोर्ट पहुंचे.
– सैफ अली और सोनाली बेंद्रे के वकील ने कहा, यदि वे दोषी साबित हुए तो उन सभी को बराबर सजा मिलेगी.
– जोधपुर कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
– सुबह 10 बजे कोर्ट पहुंचेंगे सीजेएम ग्रामीण देव कुमार खत्री.
– 20 साल पुराने काला हिरण शिकार केस में सलमान खान पर फैसले का दिन.
– कोर्ट का फैसला सुनने सैफ, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे के साथ जोधपुर में सलमान.
– दोषी ठहराए जाने पर 6 साल तक हो सकती है सजा.
– फैसले से पहले सलमान की आंखों से गायब हुई नींद, जोधपुर के होटल में पूरी रात जागते रहे सलमान.
– सलीम खान ने कोर्ट के फैसले पर बोलने से किया इनकार.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal