कालेधन के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी की रणनीति को फेल करने के लिए नए-नए खेल हो रहे हैं। इस बार खुलासा चुनाव आयोग ने किया है। आयोग के मुताबिक देश में रजिस्टर्ड 1900 दलों में 400 ने कभी चुनाव ही नहीं लड़ा। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी का कहना है कि इन पार्टियों का गठन कालेधन को सफेद बनाने में किया जा सकता है।
कालेधन को सफेद बनाने पर नज़र
जैदी ने कहा कि ऐसी पार्टियों को लिस्ट से निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे राजनीतिक पार्टी के तौर पर आयकर और चंदे में मिलने वाली छूट बंद की जा सकेगी। आयोग हर साल इस तरह की कांट-छांट करता है। उन्होंने कहा कि दोबारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया काफी लंबी होती है।
चुनाव आयोग आया हरकत में
मुख्य चुनाव आयुक्त ने यह भी कहा कि इस अनियमितता को देखते हुए यह ठोस कदम उठाया जा रहा है। राज्य चुनाव आयोगों को ऐसी पार्टियों की लिस्ट भेजने का निर्देश दिया गया है, जिन्होंने कभी चुनाव नहीं लड़े हैं। जैदी ने यह भी बताया कि इन पार्टियों को मिलने वाले अनुदानों का विवरण भी माँगा गया है। उन्होंने एलान किया कि अब हर वर्ष रजिस्टर्ड पार्टियों की लिस्ट का विश्लेषण किया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal