किंग खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म जीरो की शूटिंग में बिजी है. इस फिल्म की शूटिंग के लिए सेट को मुंबई के पास में लगाया गया है. मुंबई के करीब शूटिंग सेट होने की वजह से शाहरुख अपनी फैमिली को टाइम भी दे रहे हैं. लेकिन मुंबई के ट्रैफिक से बचने के लिए वो प्राइवेड जेट का इस्तेमाल कर रहे हैं.
डेक्कन क्रोनकल की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख शाम सात बजे शूटिंग के लिए निकलते हैं और वापसी सुबह 6 बजे की होती है. एक्टर का ये शेड्यूल 8 अप्रैल तक चलना है. ट्रैफिक में फंसने की वजह से शूटिंग में देरी नहीं हो इसलिए शाहरुख खान ने चॉपर से आना-जाना तय किया है.
4 साल बाद पहली बार एकसाथ दिखेंगे तीनों खान, खास है वजह