कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी 9 फरवरी 2024 (शुक्रवार) को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला है। पिछले कारोबारी सत्र में भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था।
कल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एमपीसी बैठक के फैसलों का एलान किया था। इस बार भी बैठक ने रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया है। बता दें कि रेपो रेट 6.5 फीसदी पर स्थिर है। फरवरी 2023 में रेपो रेट (Repo Rate) में बदलाव किया गया था।
आज सेंसेक्स 100.94 अंक या 0.14 फीसदी गिरकर 71,327.49 अंक पर खुला और निफ्टी 14.00 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,704 अंक पर पहुंच गया।
खबर लिखते वक्त निफ्टी पर लगभग 1536 शेयर हरे और 750 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।
टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
निफ्टी पर आज पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, सिप्ला, ओएनजीसी और अदाणी पोर्ट्स के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, मारुति सुजुकी, एमएंडएम, आईटीसी, भारती एयरटेल और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप लूजर रहे।
सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, भारती एयरटेल, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक लाल निशान पर हैं।
अंतराष्ट्रीय बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में, टोक्यो और शंघाई सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे जबकि हांगकांग निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था। गुरुवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान में बंद हुए।
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 4,933.78 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.09 प्रतिशत चढ़कर 81.70 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
सीमित दायरे में रुपया
आज डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में खुला है। आज सुबह भारतीय करेंसी 82.97 प्रति डॉलर पर खुला है।
इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.96 पर खुला और शुरुआती कारोबार में 83.01 के निचले स्तर और 82.95 के उच्चतम स्तर को छू गया।
बीते दिन गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सपाट रुख के साथ 82.96 पर बंद हुआ।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
