लोकप्रिय टीवी शो बिग बॉस 14 में सलमान खान ने पिछले दिन रुबीना दिलैक को वीकेंड का वार में खूब डांट लगाई। सलमान खान ने राखी सावंत तथा अर्शी खान के साथ जैस्मिन भसीन तथा रुबीना दिलैक के बुरे रवैये पर चर्चा की तथा दोनों टीवी अभिनेत्रियों को आईना दिखाया। सलमान खान से मिली करारी डांट के पश्चात् रुबीना दिलैक तथा जैस्मिन भसीन के चेहरे की रंगत उड़ गई। इन दोनों ही अभिनेत्रियों के भेदभाव वाले व्यवहार पर सलमान खान ने उनकी निंदा की।

अब रुबीना दिलैक को उनकी ऑन स्क्रीन सास काम्या पंजाबी से भी डपट मिली हैं। काम्या पंजाबी ने अभिनेत्री के व्यवहार को गलत बताया है तथा सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा है, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं तुम्हें कितना प्यार करती हूं रुबीना। किन्तु ये गलत था। घर तो ये हमारा भी है। हम सबका। सभी प्रशंसकों का तथा सारे फॉलोअर्स का। ये देखने वालों का घर है। तथा मैं इस बात पर अर्शी खान से बिल्कुल सहमत हूं कि यदि तुम केवल आलू नहीं छीलते तथा सेब नहीं खाते तो चैलेंजर्स आते ही नहीं।’
वही इतना ही नहीं, काम्या पंजाबी ने रुबीना दिलैक के हस्बैंड अभिनव शुक्ला को भी चेतावनी दी हैं कि वो गेम संभलकर खेलें। अभिनव शुक्ला को गेम के लिए सतर्कता रखने की सलाह देते हुए काम्या पंजाबी ने लिखा, ‘अभिनव शुक्ला आप बेहद मजबूती से जा रहे हो किन्तु सावधान रहो। स्वयं को बेवजह के झगड़ों में न पड़ने दो जिसकी आवश्यकता नहीं हैं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal