काफी सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट, जानिए आज का भाव

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का सिलसिला बना हुआ है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को सुबह 11:07 बजे अक्टूबर में डिलिवरी वाले सोने का भाव 208 रुपये यानी 0.42 फीसद की गिरावट के साथ 49,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अक्टूबर अनुबंध वाले सोने का भाव 49,508 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह दिसंबर के कॉन्ट्रैक्ट वाले सोना का मूल्य 165 रुपये यानी 0.33 फीसद की कमी के साथ 49,385 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। फरवरी, 2021 के कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 768 रुपये यानी 1.53 फीसद की जबरदस्त गिरावट के साथ 49,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।

वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 11:09 बजे दिसंबर में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 2188 रुपये यानी 3.74 फीसद की गिरावट के साथ 56,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। बुधवार को वायदा कारोबार बंद होने के समय दिसंबर अनुबंध वाली चांदी की कीमत 58,488 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। मार्च, 2021 अनुबंध वाली चांदी की कीमत 2,174 रुपये यानी 3.62 फीसद की गिरावट के साथ 57,925 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च, 2021 के कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 58,517 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

वैश्विक स्तर पर सोने का भाव

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने के दाम में उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिल रही है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर दिसंबर में डिलिवरी वाले सोने का भाव 12.40 डॉलर यानी 0.66 फीसद की कमी के साथ 1,856 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। हाजिर बाजार में सोना 8.90 डॉलर यानी 0.48 फीसद की गिरावट 1,854.44 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत 

कॉमेक्स पर दिसंबर में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.87 डॉलर यानी 3.79 फीसद की गिरावट के साथ 22.23 डॉलर प्रति औंस पर रह गई। इसी तरह चांदी की हाजिर कीमत 0.74 डॉलर यानी 3.25 फीसद की गिरावट के साथ 22.04 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com