पेट्रोल व डीजल के दाम लगातार दो दिन तक बढ़ने के बाद तीसरे दिन राहत महसूस की गई थी। लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल डीजल के दाम में 80-80 पैसे की व्रद्धि हुई है। कानपुर में पेट्रोल 97.38 रुपये, डीज़ल 88.92 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं स्पीड पेट्रोल 100.08 रुपये हो गया है। मंगलवार से अब तक तीन बार पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि हुई है।
मंगलवार और बुधवार के बाद गुरुवार को पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बढ़े थे। तीसरे दिन पेट्रोल डीजल के रेट स्थिर रहने से राहत महसूस हुई थी। लेकिन चौथे दिन शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल डील के दाम बढ़ गए हैं। इससे पहले बुधवार को पेट्रोल डीजल के दाम में 80-80 पैसे प्रतिलीटर की वृद्धि हुई थी। मंगलवार से अब तक तीन बार वृद्धि होने से पेट्रोल व डीज़ल 1.24 रुपये महंगा हुआ है।
पेट्रोल व डीजल के दाम में पिछले वर्ष नवंबर में सर्वाधिक वृद्धि हुई थी। दो नवंबर को पेट्रोल 106.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.62 रुपये प्रतिलीटर पर पहुंच गया था। इसके बाद उत्पाद शुल्क घटने पर इनके दामों में कमी आई थी। चार नवंबर को पेट्रोल 100.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर हो गया था। पांच नवंबर को पेट्रोल 94.98 रुपये प्रतिलीटर तथा डीजल 86.52 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। तब से 21 मार्च तक दोनों पेट्रोलियम पदार्थों के यही दाम चले आ रहे थे। 22 मार्च से इनके दामों में वृद्धि शुरू हुई है।
तिथि पेट्रोल डीजल
21 मार्च 94.98 86.52
22 मार्च 95.78 87.32
23 मार्च 96.58 88.12
24.मार्च 96.58 88.12
25 मार्च 97.38 88.92