
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाले पेम गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां शनिवार को एक शख्स ने तीन साल की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार किया है । पुलिस ने कहा कि आरोपी राधे श्याम को हिरासत में ले लिया गया है और उस पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
सहायक पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मामले की जानकरी देते हुए बताया है की, ‘बच्ची गांव में अपने दादा-दादी से मिलने के लिए आई हुई थी और आरोपी भी अपने एक संबंधी से मिलने आया था।’ आरोपी बच्ची का अपहरण कर एक घर में ले गया और उसके साथ घिनौनी हरकत की। बच्ची के परिवार के सदस्यों ने उसके रोने और चीखने की आवाज सुनने के बाद उसे आरोपी के चंगुल से छुड़ाया।
बच्ची को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इस घटना को लेकर इलाके में आक्रोश है और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस की एक टीम भी तैनात कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। अब पुलिस अपराधी को अदालत में न्यायाधीश के समक्ष पेश करने के लिए तैयारी कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal