25 साल की सीमा (परिवर्तित नाम) ने बड़े विश्वास के साथ पांच महीने पहले एक शादीशुदा युवक का हाथ थामा था। फेसबुक से प्यार और प्यार से शादी तक पहुंचा यह सफर अधिक दिनों तक नहीं चला और प्रेमी से पति बना वह धोखेबाज युवक उसे चलती ट्रेन में छोड़ भाग निकला।

सीमा को धोखे का अंदेशा हुआ तो उसकी तबियत बिगड़ गई। ट्रेन जब सेंट्रल स्टेशन पहुंची तो जीआरपी ने उसे अस्पताल पहुंचाया। हालांकि सीमा की ओर से फिलहाल पति के खिलाफ कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
बेतवा एक्सप्रेस बुधवार मध्य रात डेढ़ बजे सेंट्रल स्टेशन पहुंची। सौ नंबर से मिली एक सूचना के मुताबिक जीआरपी ने आरक्षित बोगी से बेहोशी हालत में युवती को उतारकर अस्पताल पहुंचाया। होश में आने पर उसने जो कहानी सुनाई वह किसी सबक से कम नहीं है। सीमा ने बताया कि वह मूलरूप से फतेहपुर की रहने वाली है लेकिन दबौली में परिजनों के साथ रहती थी।
फेसबुक से एक पड़ोस के युवक से उसकी मित्रता हुई और दोनों प्यार करने लगे। परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर उसने शादी कर ली, जबकि उसे पता था कि होने वाला पति पहले से शादीशुदा है। शादी के बाद दोनों यहीं रहने लगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal