शहर से दूर कानपुर देहात के गांव मंगलपुर के झींझक जरिया नहर में एक बस पलट गई। हालांकि हादसा होने के बाद आसपास मौजूद लोग तुरंत बचाव कार्य में जुट गए। इस दौरान गांव के युवाओं ने साहस दिखाते हुए बस के ऊपर चढ़कर कईलोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया। लेकिन मौके पर अब भी चार से पांच लोग अंदर रह गए हैं।

हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। दिवंगत महिला की शिनाख्त दिबियापुर की आसमां बेगम के रूप में हुई है। बाहर निकाले गए लोगोंं में आठ लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। मौके पर क्रेन के साथ पुलिस कर्मी पहुंचे हैं और बस को नहर से बाहर निकलवा रहे हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
