अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। इसको लेकर प्रदेश में कई जगह सुंदरकांड, भजन कीर्तिन और प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में भोपाल में श्री झर्नेश्वर हनुमान मंदिर रेडक्रास छत्रपति शिवाजी मूर्ति चौराहा लिंक रोड-1 भोपाल में सुंदरकांड महाआरती का कार्यक्रम किया गया। इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी शामिल हुए। उन्होंने प्रदेश वासियों को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दी।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि भगवान राम सभी का कल्याण करें। देश प्रदेश में खुशहाली आये। हम फिर से प्रेम और भाईचारे के साथ रामराज की तरफ आगे बढ़ें। “ॐ रां रामाय नम:। उन्होंने कहा कि कण-कण, छण-छण में समाए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन दर्शन उदाहरण और अनुकरण का पर्याय है। वनवास काल में भी उन्होंने अपनी कर्म-प्रतिज्ञा से ऐसे प्रतिमान स्थापित किए हैं, जो युगों-युगों तक हमारा पथ प्रदर्शित करते रहेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित सुंदरकांड में भागीदारी कर आज पुनः रोम-रोम में राम की अनुभूति हुई। इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी, केके मिश्रा और अमित शर्मा समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal