असम के चुनावी संग्राम में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंचे. डिब्रूगढ़ की चुनावी सभा में जेपी नड्डा ने कहा कि चुनावी मौसम में यहां पर आकर कई लोग वादे कर रहे हैं, लेकिन असम की अस्मिता को बीजेपी ही सुरक्षित रख सकती है.
जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार ने लंबे वक्त तक असम के साथ धोखा देने का काम किया है. कांग्रेस ने असम के साथ दोहरा चरित्र दिखाया.
बीजेपी अध्यक्ष बोले कि पांच साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने असम को उसकी अस्मिता वापस लौटाने का काम किया. बोडो विवाद का मसला कई दशकों तक रुका रहा था, लेकिन हमारी सरकार ने उसे खत्म करने का काम किया.
जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ अवसरवाद की राजनीति कर रही है, केरल में वो मुस्लिम लीग के साथ लड़ रही है तो वहीं असम में अजमल के साथ लड़ रही है. तरुण गोगोई ने भी बदरुद्दीन अजमल का विरोध किया था, लेकिन उनके बेटे आज उससे ही गले मिल रहे हैं.
बीजेपी अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के दांत दिखाने के अलग और खाने के अलग हैं, कांग्रेस ने झूठे दावे किए हैं. जेपी नड्डा ने अपनी सभा में कहा कि चाय बागान में काम करने वालों के लिए हमारी सरकार ने स्पेशल मेडिकल डिस्पेंसरी चलाने का काम किया. अब मोदी सरकार ने एक हजार करोड़ रुपये सिर्फ चाय बागान के लिए जारी किए हैं.