कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा पर सवाल उठाया है. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने सोमवार को कहा कि अगर परीक्षा है तो प्रधानमंत्री मोदी छात्रों का समय क्यों बर्बाद कर रहे हैं.
उन्हें परीक्षा की तैयारी करने की अनुमति दी जानी चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरा सुझाव है कि पीएम को छात्रों को अकेले रहने देना चाहिए, क्योंकि यह समय बोर्ड की तैयारी का है.
पीएम को छात्रों का समय बर्बाद नहीं करना चाहिए. दरअसल, सोमवार को दिल्ली के तालकोटरा स्टेडियम में पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जरिए छात्रों को परीक्षा के तनाव से बचने के कई टिप्स दिए. इस दौरान छात्रों ने पीएम मोदी से सवाल भी पूछे.