B-127, DELHI-271118 - NOVEMBER 27, 2008 - New Delhi : A file photo of former Prime Minister V P Singh at a press conference in New Delhi in 2007. Singh died after a prolonged illness in New Delhi on Thursday. PTI Photo

कांग्रेस की हालत भैंस जैसी हो गई है : VP सिंह

चुनावी मौसम में नेतागण अपने विरोधियों को नाकाम और खुद को बेहतर साबित करने के लिए तीखे कटाक्ष करने से बाज नहीं आते। खासकर चुनावी सभाओं में तो विरोधी दल या नेता पर तीखे व्यंग्यबाण खूब चलाए जाते हैं। ऐसी ही एक चुनावी सभा में पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने कांग्रेस की भैंस से तुलना कुछ इस अंदाज में की थी कि जनता हंसे बगैर नहीं रह सकी थी।

B-127, DELHI-271118 – NOVEMBER 27, 2008 – New Delhi : A file photo of former Prime Minister V P Singh at a press conference in New Delhi in 2007. Singh died after a prolonged illness in New Delhi on Thursday. PTI Photo

वाकया वर्ष 1991 में हुए आम चुनाव के दौर का है। वीपी सिंह एक जगह पर अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। सभा में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- ‘भाइयो-बहनो, आज कांग्रेस किस कदर किंकर्तव्यविमूढ़ है, इसे मैं एक भैंस की कहानी के जरिए समझाता हूं।’

‘पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. प्रताप सिंह कैरों की गाड़ी से एक भैंस टकराकर मर गई। विधानसभा में इस पर बड़ी चर्चा हुई। सत्तापक्ष वाले भैंस की गलती निकाल रहे थे तो विपक्ष वाले कैरों के कार चालक की।’

‘बहस में हस्तक्षेप करते हुए कैरों ने कहा कि भैंस बीच रास्ते में खड़ी थी। वह सोच रही थी कि मैं दायीं ओर जाऊं या बायीं ओर, किंतु वह कोई निर्णय नहीं ले सकी और कार से टकराकर मर गई।’

यह कहानी सुनाने के बाद वीपी सिंह ने आगे कहा – ‘भाइयो-बहनो, आज कांग्रेस पार्टी की हालत भी उस भैंस सरीखी हो गई है। उसे समझ नहीं आ रहा है कि मंडल व राम मंदिर के प्रश्नों पर वह वाम मार्ग अपनाए या दक्षिणपंथी!’ कांग्रेस की भैंस से यह तुलना सुनकर जनसभा में हंसी का फव्वारा फूट पड़ा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com