कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दमखम से उतरने की तैयारी शुरू कर दी है. सोमवार को पार्टी ने सोशल मीडिया वॉरियर्स जोड़ने के लिए ‘ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया कैंपन’ की शुरुआत की. पूरे देश में यह कैंपेन एक महीने तक चलाया जाएगा. इसका मकसद पांच लाख ऑनलाइन वॉरियर्स को जोड़ना है.
इस अभियान को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मैं चाहूंगा युवा पीढ़ी आगे आए और #JoinCongressSocialMedia कैंपेन में भाग ले. उन्होंने कहा कि सही तस्वीर देश की जनता तक पहुंचे, ये हमारा प्रयास होना चाहिए. ये कैंपेन एक अच्छी शुरुआत है.
गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा युवाओं को तरजीह दी है. मैं भी राजस्थान एनएसयूआई का अध्यक्ष था. मैं 5 बार सांसद, तीन बार केंद्रीय मंत्री और तीन बार मुख्यमंत्री बना. एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस में युवाओं का भविष्य बहुत उज्जवल है. राहुल गांधी के नेतृत्व में इस बात को हमें समझना पड़ेगा.
गहलोत ने कहा कि जिस तरह से आरएसएस और बीजेपी ने राहुल गांधी की इमेज को सोशल मीडिया के माध्यम से डैमेज करने का प्रयास किया, ऐसे प्रयास बीजेपी 50 साल से करती आ रही है. ये कोई नई बात नहीं है. नई पीढ़ी को ये बातें मालूम नहीं हैं, इसलिए कई बार वो गुमराह हो जाते हैं. हमें देश को, देशवासियों को, युवा पीढ़ी को समझाना पड़ेगा कि वास्तव में हकीकत क्या है.
आगे गहलोत ने कहा कि महात्मा गांधी देश की मांगों के लिए अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन करते थे. अहिंसक आंदोलन के दम पर ब्रिटिश साम्राज्य को भारत से खदेड़ने वाले गांधीजी के देश में आंदोलन कर रहे लोगों को पीएम द्वारा आंदोलनजीवी कहना उनकी लोकतंत्र विरोधी सोच का सबूत है. भारत की बुनियाद आंदोलनों से बनी है.