मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण के बाद कांग्रेस में नाराजगी का माहौल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी नाराजगी के बीच शिवपुरी के कांग्रेस नेता राकेश गुप्ता ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के सर्वे पर सवाल उठाए हैं।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां नेताओं ने मोर्चा संभाला हुआ है। वहीं दूसरी ओर टिकट वितरण को लेकर भी बवाल मचा हुआ है। इसी कड़ी में शिवपुरी के कांग्रेस नेता राकेश गुप्ता ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के सर्वे पर सवाल उठाए हैं।
कांग्रेस नेता राकेश गुप्ता का कहना है कि शिवपुरी और पिछोर में कांग्रेस द्वारा जो टिकट दिए गए हैं, वह किस सर्वे के आधार पर दिए गए हैं। इसका खुलासा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को करना चाहिए। गौरतलब है कि शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता केपी सिंह और पिछोर विधानसभा सीट से नई नवेले कांग्रेसी अरविंद लोधी को टिकट दिया गया है। इन दोनों कांग्रेसी नेताओं के नाम इन विधानसभा सीट से दूर-दूर तक नहीं थे, लेकिन अचानक कांग्रेस की सूची में इन दोनों नेताओं के नाम आए। जबकि शिवपुरी विधानसभा सीट से भाजपा छोड़ने वाले वीरेंद्र रघुवंशी का नाम और इसके अलावा स्वयं राकेश गुप्ता का नाम भी चल रहा था।
भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे राकेश गुप्ता
बता दें कि राकेश गुप्ता पूर्व में भाजपा में थे और सिंधिया समर्थक नेता के तौर पर माने जाते थे। टिकट की आस में उन्होंने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा था, लेकिन राकेश गुप्ता को भी अब कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया है। उनके द्वारा उठाए गए सर्वे के सवाल से अब कांग्रेस की आपसी गुटबाजी सामने आ गई है।