कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. धर्मवीर गांधी और सुखपाल खैरा आज भरेंगे नामांकन

पंजाब में एक जून को आखिरी चरण में मतदान होगा। भाजपा को छोड़कर सभी पार्टियों ने सभी 13 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है।  

लोकसभा चुनाव के लिए पटियाला से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. धर्मवीर गांधी और संगरूर से प्रत्याशी सुखपाल खैरा आज नामांकन भरेंगे।

पहले दिन पंजाब में 13 उम्मीदवारों ने भरे 15 नामांकन 
लोकसभा 2024 के लिए नामांकन-पत्र भरने के पहले दिन मंगलवार को पंजाब में 13 उम्मीदवारों द्वारा 15 नामांकन-पत्र दाखिल किए गए हैं। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब और बठिंडा लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन-पत्र दाखिल नहीं किया गया है। गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, फरीदकोट और संगरूर से एक-एक नामांकन-पत्र भरा गया है। सबसे अधिक पांच नामांकन-पत्र फिरोजपुर से भरे गए हैं। यहां 2 उम्मीदवारों ने 2-2 फार्म भरे हैं, जबकि पटियाला से तीन नामांकन-पत्र दाखिल किए गए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गुरदासपुर से एक स्वतंत्र उम्मीदवार तरसेम मसीह द्वारा नामांकन-पत्र दाखिल किए गए हैं। वहीं अमृतसर से कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया से दसविंदर कौर, खडूर साहिब से आस पंजाब पार्टी के चेन सिंह, होशियारपुर से एक आजाद उम्मीदवार मोहित कुमार, आनंदपुर साहिब से पंजाब नेशनल पार्टी के दर्शन सिंह, फरीदकोट से आजाद प्रत्याशी बहादुर सिंह और संगरूर से पंजाब नेशनल पार्टी के उम्मीदवार कृष्ण देव ने नामांकन-पत्र दाखिल किए हैं।

इसी तरह पटियाला से 2 आजाद उम्मीदवारों जगदीश कुमार व डिंपल और एक भारतीय जवान किसान पार्टी के उम्मीदवार देविंदर राजपूत ने नामांकन-पत्र दाखिल किया है। फिरोजपुर से 2 उम्मीदवारों ने दो-दो नामांकन-पत्र दाखिल किए हैं, जिसमें आजाद उम्मीदवार मनप्रीत कौर और अंग्रेज सिंह शामिल है। इसी तरह आजाद उम्मीदवार अरविंदर सिंह ने भी अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com