एजेंसी/ कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में ट्रैकिंग के लिए गए 9 ट्रैकर्स के फंसे होने की खबर है। इन्हें वापस लाने के लिए रेस्क्यू टीम ने अपना काम शुरु कर दिया है। ये सभी कांगड़ा के भंगल इलाके में फंसे हुए है। सुनील कुमार गौड़, संजीव मान, गौरव सिंघ, गौरव वशिष्ठ, राजीव कुमार, अनुराग कुमार सिंघ, अवेश पाल, राजेश कुमार और विपिन बिष्ट 25 मई को मनाली में ट्रैकिंग के लिए गए थे।
ये सभी इनकम टैक्स ट्रैकिंग एंड माउंटेनियरिंग क्लब के मेंबर हैं। इन 9 में से 3 ट्रैकर थंबसार पास को क्रॉस करते समय 28 मई को घायल हो गए थे। 6 ट्रैकर्स भंगाल में है और पूरी तरह से सुरक्षित है जब कि घायल हुए तीन ट्रैकर्स को मामूली चोटें आई है।
कांगड़ा के डिप्टी कमिश्नर रितेश चौहान ने बताया कि इन सभी से लगातार फो पर बात कई जा रही है। उन्होने बताया कि जैसे ही मौसम साफ होगा, हैलीकॉप्टर के जरिए इन्हें वापस लाया जाएगा। गुरुवार को ही रेस्क्यू ऑपरेशन होने वाला था, लेकिन खराब मौसम के कारण इसे स्थगित करना पड़ा।