कहीं हमलों की वजह से बंद न हो जाए बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास, मिल रहे संकेत

बगदाद में अमेरिकी  दूतावास को बंद करने की तैयारी चल रही है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यहां रॉकेट हमले होते रहते हैं इसलिए इसे बंद करने को लेकर अमेरिका तैयारी कर रहा है। इराकी अधिकारी ने रविवार को वॉल स्ट्रीट जरनल को बताया,  ‘दो-तीन महीने के भीतर दूतावास को बंद करने की बात हमें बताई जा रही है। साथ ही अमेरिकी सैनिकों की वापसी की भी बात है।”

न्यूजपेपर के अनुसार, अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ( Mike Pompeo) ने यह चेतावनी इराक के राष्ट्रपति ब्राहम सालिह और इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल कदीमी (Mustafa al-Kadhimi) को दी है। वहीं प्रधानमंत्री के प्रवक्ता अहमद मुल्ला तलाल (Ahmed Mulla Talal) ने अमेरिका से इस पर पुनर्विचार करने की अपील कर दी है। प्रवक्ता ने कहा, ‘कुछ गैरकानूनी समूह दोनों देशों के बीच दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं और अमेरिकी दूतावास बंद हो जाने से चीजें खराब हो जाएंगी ।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com