बीएसएफ के महानिरीक्षक अशोक यादव ने गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि “खुफिया सूचनाएं हैं कि 250-300 आतंकवादी लॉन्चपैड पर इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हमने और सेना ने सभी संवेदनशील इलाकों पर कब्जा कर लिया है और सतर्क हैं।
घुसपैठ की किसी भी कोशिश को करेंगे नाकाम-BSF
उन्होंने कहा कि बीएसएफ और सेना के बहादुर जवान सीमावर्ती इलाकों में सतर्क हैं और घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम कर देंगे। यादव ने आगे कहा कि “हम घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने को लेकर आश्वस्त हैं।”
पिछले कुछ वर्षों में सुरक्षा बलों-कश्मीर के लोगों के बीच बढ़ा जुड़ाव
उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सुरक्षा बलों और कश्मीर के लोगों के बीच जुड़ाव बढ़ा है। “अगर लोग हमारा सहयोग करें तो हम विकासात्मक गतिविधियों को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकते हैं।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal