कश्मीर में टेरर फंडिंग पर बड़ा प्रहार, हुर्रियत-PAK आतंकियों की ऐसे कमर तोड़ेगी NIA

कश्मीर घाटी में पाकिस्तान के पैसे से आतंक फैलाने की साजिश पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां एक ओर नईम खान, बिट्टा कराटे, गाजी बाबा समेत हुर्रियत नेताओं के 21 ठिकानों पर छापेमारी जारी है, तो दूसरी ओर अलगाववादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी पर भी एफआईआर दर्ज की गई है.

कश्मीर में टेरर फंडिंग पर बड़ा प्रहार, हुर्रियत-PAK आतंकियों की ऐसे कमर तोड़ेगी NIA

इतना ही नहीं, पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद, लश्कर ए तैयब्बा और हिज्बुल मुजाहिदीन के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. एनआईए की ये कार्रवाई घाटी में टेरर फंडिंग और आतंकी कार्रवाई की ऐसे कमर तोड़ेगी.

हवाला रैकेट पर एक्शन

कश्मीर में एनआईए की जांच की दिशा हवाला रैकेट को तोड़ने पर फोकस है. कश्मीर के अलावा दिल्ली और हरियाणा में हवाला कारोबारियों पर छापेमारी की गई है. जांच एजेंसियों के मुताबिक सबसे पहले पैसा पाकिस्तान से सऊदी अरब और फिर उसके बाद बांग्लादेश, श्रीलंका के हवाला ऑपरेटरों के जरिए दिल्ली के हवाला ऑपरेटरों के पास पहुंचाया जा रहा है. इसके बाद दिल्ली और हरियाणा के कुछ व्यापारियों की मदद से पैसा कश्मीर में अलगाववादियों तक पहुंचाया जा रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com