केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पर्वतीय इलाकों में पारा नया रिकॉर्ड बनाने की ओर है। कारगिल जिले के द्रास क्षेत्र में बीती रात न्यूनतम तापमान माइनस 25.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सीजन की सबसे सर्द रात बीती। कारगिल में भी न्यूनतम तापमान माइनस 17.2 और लेह में माइनस 15.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कारगिल में दिन का तापमान भी माइनस 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 11-12 दिसंबर को जम्मू और कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। इससे श्रीनगर-लेह, जम्मू-श्रीनगर हाईवे के साथ मुगल रोड पर फिर मार पड़ सकती है।
घाटी में शीत लहर जारी है। श्रीनगर समेत अधिकतर जिलों में दिन का तापमान सामान्य से कई डिग्री गिरकर दस डिग्री के नीचे चला गया है। कई जलाशयों में बर्फ की परत जम गई है।
पर्वतीय इलाकों में पाइपों में पानी जमने से पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है। श्री अमरनाथ गुफा के बेस कैंप पहलगाम में बीती रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.4 डिग्री गिरकर माइनस 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।