कल से शुरू होंगे बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (Bihar STET) 2025 के लिए कल यानी 8 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट कर दी जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 16 सितंबर 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी आगे चलकर शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं या जो BPSC TRE 4 में भाग लेना चाहते हैं वे इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन तय तिथियों के अंदर केवल ऑनलाइन ही किया जा सकेगा, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे।

इस एग्जाम में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय से स्नातक या पीजी डिग्री के साथ ही एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड डिग्री/ एमएड/ बीए बीएड/ बीएससी बीएड उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी।

एप्लीकेशन फीस
इस परीक्षा के लिए आवेदन के साथ सामान्य, बीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थी जो सिंगल पेपर के लिए आवेदन करेंगे उन्हें 960 रुपये और दोनों पेपर्स के लिए आवेदन करने पर 1440 रुपये का भुगतान करना होगा। इसी प्रकार एससी, एसटी, पीएच वर्ग के अभ्यर्थी जो सिंगल पेपर के लिए आवेदन करें उन्हें 760 रुपये और डबल पेपर के लिए आवेदन करने पर 1140 रुपये जमा करने होंगे। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com