पंजाब नेशनल बैंक ने मंगलवार को मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. पीएनबी की तरफ से बढ़ाई गई ये दर एक नवंबर से लागू होंगी. बैंक की तरफ से ये बदलाव करने के बाद ग्राहकों के लिए बैंक से लोन लेना महंगा हो जाएगा.
इस बढ़ोतरी के बाद एक साल के कर्ज की खातिर ब्याज दर 8.5 फीसदी हो जाएगी. तीन साल के लोन की खातिर यह दर 8.7% पर आ जाएगी. 6 महीने के लिए देखें तो 8.45% हो जाएगी. अगर आप एक महीने और ओवरनाइट लोन लेते हैं, तो आपको 8.15% की दर से ब्याज चुकाना होगा.
क्या है MCLR रेट?
एमसीएलआर रेट एक न्यूनतम ब्याज दर होती है. जिससे नीचे की दर पर कोई भी बैंक लोन नहीं दे सकता है. हालांकि कुछ खास मामलों में बैंक इसके नीचे की दरों पर जा सकते हैं.