कल जारी होगा नीट यूजी का रिजल्ट, यहां देखें रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से 04 मई को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (NEET UG 2025) परीक्षा का आयोजन किया गया था। यदि आपने इस परीक्षा में भाग लिया था तो आप नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट कल यानी 14 मई को आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। यहां देखें रिजल्ट चेक करने के आसान स्टेप्स।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से नीट यूजी रिजल्ट की घोषणा कल यानी 14 जून को की जा सकती है। अगर आप इस वर्ष की नीट यूजी परीक्षा में शामिल हुए थे, तो आप अपना रिजल्ट कल चेक कर सकेंगे। बता दें, नीट यूजी का रिजल्ट आप एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ-साथ आप फाइनल आंसर शीट की भी डाउनलोड कर सकेंगे।

दरअसल नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (NEET UG 2025) परीक्षा का आयोजन देशभर में 04 मई को किया गया था, जिसमें लगभग 20 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। यह परीक्षा उन सभी छात्रों के लिए बेहद ही खास है, जो देशभर के मेडिकल कॉलेजों में MBBS, BDS, BAMS, BUMS और बीएचएमएस जैसे यूजी मेडिकल कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं। इसके अतिरिक्त नीट यूजी की परीक्षा देश में 5453 केंद्रों और विदेशों में 14 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। आप नीट यूजी से संबंधित अन्य जानकारी जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

NEET UG 2025 रिजल्ट ऐसे करें चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करें।
अब होम पेज पर “NEET UG 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अपने एडमिट कार्ड का नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
अब आप नीट यूजी का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट देखने के बाद अपने रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड कर लें।
अंत में अपने रिजल्ट का एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

रिजल्ट के बाद होगी काउंसलिंग शेड्यूल
नीट यूजी रिजल्ट की घोषणा के बाद मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से काउंसलिंग शेड्यूल की जाती है। बता दें, यह काउंसिलिंग कुल चार चरणों में आयोजित की जाती है। छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के बाद अपने रैंक के अनुसार काउंसलिंग में भाग लेकर MBBS प्रोग्राम में प्रवेश कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त काउंसिलिंग सेशन में भाग लेने के लिए छात्र को तय तिथियों में रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग करना अनिवार्य है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com