नैनीतालः कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा आगामी 13 अप्रैल को उत्तराखंड के दौरे पर आएंगी और दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी।
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस महासचिव का उत्तराखंड दौरा लगभग तय है। वह रामनगर और हरिद्वार में दो जनसभाएं करेंगी। वह पहले दिल्ली से सीधे रामनगर आयेंगी और स्थानीय डिग्री कॉलेज के मैदान में गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से अपने पार्टी के प्रत्याशी गणेश गोदियाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद वह रुड़की में जनसभा करेंगी। यहां वह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सुपुत्र वीरेन्द्र रावत के लिए जनसभा के माध्यम से वोट मांगेंगी। प्रियंका के दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है और उन्होंने जनसभा को सफल बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
वहीं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रियंका की चुनावी सभा की कमान खुद अपने हाथों में ले रखी है। उनकी कोशिश है कि चुनावी जनसभाओं को ऐतिहासिक और सफल बनाने के साथ ही उनके माध्यम से जनता में एक संदेश दिया जा सके।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal