कल्कि 2898 एडी इस समय दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। फिल्म को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि इतने कम समय में ही यह फिल्म 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। हालांकि, दूसरे सप्ताहांत के बाद फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि तीसरे सप्ताहांत में यह फिल्म फिर से रफ्तार पकड़ सकती है। इसके अलावा सिनेमाघरों में मुंजा और किल भी प्रदर्शित हो रही हैं। ये दोनों ही फिल्म काफी कम कमाई कर रही हैं। आइए जानते हैं कि बुधवार को कौन सी फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया।
कल्कि 2898 एडी
कल्कि 2898 एडी का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, प्रभास, कमल हासन और दीपिका पादुकोण ने शानदार अदाकारी दिखाई है। उनके अलावा इसमें दुलकर सलमान, विजय देवरकोंडा, मृणाल ठाकुर, एसएस राजामौली और राम गोपाल वर्मा ने भी विशिष्ट भूमिका से गहरी छाप छोड़ी है। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है।
कल्कि 2898 एडी ने पहले हफ्ते में 414.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, दूसरे सप्ताहांत में धमाकेदार कमाई के बाद फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई है। बुधवार को फिल्म ने सात करोड़ 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही 14 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 536.79 करोड़ रुपये हो गई है।
किल
फिल्म किल से लक्ष्य लालवानी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर अभिनेता अपनी शुरुआत की है। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों की सराहना मिली है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कारोबार संतोषजनक नहीं कहा जा सकता है। पांचवें दिन फिल्म ने एक करोड़ 35 लाख रुपये का कलेक्शन किया। ताजा आंकड़ों के मुताबिक छठे दिन फिल्म ने एक करोड़ 23 लाख रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन नौ करोड़ 98 लाख रुपये हो गया है।
मुंजा
हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंजा की रफ्तार अब काफी ज्यादा धीमी हो चुकी है। 33वें दिन इस फिल्म ने 28 लाख रुपये का कारोबार किया था। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 34वें दिन फिल्म ने 26 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 99.79 करोड़ रुपये हो गई है।