कलापिनी कोमकली को मिलेगा संगीत नाटक अकादमी राष्ट्रीय पुरुस्कार

कोमकली ने अपने माता-पिता और श्रोताओं को दिया धन्यवाद, बोलीं- संगीत एक साधना, निरंतर अभ्यास ही निखार लाता है। 

कलापिनी कोमकली को संगीत नाटक अकादमी का साल 2023 का राष्ट्रीय पुरुस्कार दिया जाएगा। कलापिनी कोमकली को हिन्दुस्तानी वोकल श्रेणी में पुरुस्कार के लिए चयनित किया गया है। पुरुस्कारों की घोषणा होने के बाद कोमकली ने कहा कि मेरे लिए यह बहुत बड़ा सम्मान है। मैं अपने माता पिता को इसका श्रेय देना चाहूंगी। इसके साथ मैं अपने सभी श्रोताओं का भी आज के दिन विशेष धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने सदा मुझे प्रोत्साहित किया। 

निरंतर अभ्यास ही निखार लाएगा
कोमकली ने कहा कि संगीत एक साधना है। आप जितना अभ्यास करेंगे उतना ही अधिक आपमें निखार आएगा। इसलिए अभ्यास को अनवरत जारी रखिए और हमेशा नया सीखने के लिए तैयार रहिए। उन्होंने कहा कि आज बदलाव बहुत तेजी से हो रहे हैं और इंटरनेट के युग में नित नई चीजें सामने आती हैं। खुद को अपडेट रखें और वैश्विक स्तर पर ज्ञान का संग्रह करते रहें। यह भी विश्वास रखें कि यदि आपका काम बेहतर है तो एक दिन पूरी दुनिया को उसके बारे में पता चलेगा। सभी एक दिन आपकी मेहतन को सम्मान देंगे। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com