कर्नाटक में भी एक बार पुन: कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को राज्य में 934 नए कोरोना मरीज मिले, जो बीते 65 दिनों के सर्वाधिक हैं। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा राज्य की जनता से अपील की कि यदि वह लॉकडाउन नहीं चाहती है तो कोरोना गाइड लाइन का पालन कर सहयोग करे।
बंगलुरू में बीते 24 घंटे में राज्य में सबसे ज्यादा 628 नए संक्रमित मिले हैं। राज्य में रविवार को कुल 934 संक्रमित मिले, जबकि इससे पहले 8 जनवरी को 970 केस मिले थे। यानी 65 दिनों बाद राज्य में संक्रमण की वही स्थिति बन गई है। मुख्यमंत्री ने हालात की समीक्षा करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसमें कुछ सख्त कदमों पर विचार किया जा सकता है।
मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 743 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,68,594 पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस वायरस से दो और व्यक्तियों की मौत हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 3,887 हो गई है। मध्यप्रदेश में 2,59,967 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं और 4,740 से अधिक लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 263 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 139 और जबलपुर में 45 नए मामले आए।