1. मैंने माँ से कहा..
तेरे लिए मेरी क्या क़ीमत है।
माँ बोली..
बेटा तू लाखो मै नहीं करोड़ो मै है।
मै बोला माँ से …..
करोड़ मे से 200 रु दे दे नेट पैक डलवाऊंगा…
दे थप्पड़..दे थप्पड़ ..दे थप्पड़.
बेटा (मासूमियत से)- मां, तुम भी तो घर का काम करने में होशियार हो फिर काम वाली बाई को रखने की क्या जरूरत…
फिर क्या …
दे चप्पल दे चप्पल.
3. लड़का,”माँ मुझे 100 रुपए चाहिए थोडा काम है।
माँ,”क्यों?अभी परसो ही तो दिए थे।पहले उसका हिसाब दो।
लड़का,”माँ अगर हिसाब ही होना है तो उसका भी हो जब बचपन में रिश्तेदार दे जाते थे और आप रख लेते थे।
माँ-दे चप्पल दे चप्पल.
4. माँ: बेटा क्या कर रहा है?
बेटा: पढ़ रहा हूँ!
माँ: अरे वाह! क्या पढ़ रहा है?
बेटा: आप की होने वाली बहू के मेसेज
140 किमी/घण्टा की रफ़्तार से उड़ता हुआ चप्पल कनपटी पर लगा.
5. एक लड़की अपनी फोटो खिंचवाने गयी और वहां जाकर जो उसने कहा वो सुनकर तो
फोटोग्राफर पागल हो गया
लड़की: भाई साहब मेरी पासपोर्ट साइज फोटो खींच दो, लेकिन उसमें मेरी नई चप्पलें भी आनी चाहिए……
फोटोग्राफर छत्तीसगढ़ का था।
बोला
उखरु बइठ जा.