सोशल मिडिया आया है तब से ना जाने कितनी ऐसी चीजे देखने को मिलती हैं जिनके बारे में कोई सोच भी नही सकता. बदलते दौर में सोशल मिडिया भी बदलता जा रहा हैं, यहाँ रोज कुछ न कुछ ऐसा वायरल हो रहा है जो बहुत ही चौंकाने वाला होता है. कभी कोई अजीब फोटो तो कभी वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनको देखकर हर कोई हैरान रह जाता हैं.रोजाना यहा कोई न कोई फोटो विडियो डालते ही रहते है मानो जैसे ये भी जिंदिगी का हिस्सा बन गया हो,सोशल मिडिया पह हम लोगो ने कई बार ऐसी खबरे पढ़ी है जिनमे बताया गया है की सांप काटने के बाद भी लोग बच जाते है आज हम जो खबर लेकर आये है वो कुछ ऐसी ही है तो आइये आपको पूरी खबर से रूबरू करवाते है
आपकी जानकारी के लिए बता दे की हम जो खबर लाये है वो बुलंदशहर की है जन्हा पर आज से 12 साल पहले सांप के काट लेने से एक तीन साल के बच्चे की मौत हो गयी थी ,लेकिन आज ठीक 12 साल बाद वो वापस आ गया है ,जिसे देख हर कोई हैरान है ,हम लोगो को सुनने में भी अजीब लग रहा होगा लेकिन ये बात सच है !
आपको बता दें कि ये मामला खानपुर-बसी मार्ग स्थित जरियां आलमपुर लोध बहुल गांव का है। जहां के निवासी मदन सिंह ने आज से करीब 12 वर्ष पहले उनके बेटे गगन के सांप ने डसने से मौत हो गई थी जिसके बाद उनलोगों ने शव को जल में प्रवाहित कर दिया था बताते चलें कि उस समय गगन की उम्र तीन साल थी।
सांप के डसने के बाद तुरंत उसके घर वाले गगन को इलाज के लिए पास के गांव ले गये लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि वो मर चुका है जिसके बाद परिजनों ने अपने तीन साल के मृत बेटे गंगन को गंगा में प्रवाह कर दिया था ! लेकिन आज 12 साल बाद वही बच्चा घर पहुंचा तो सभी के होश उठ गए ,बच्चे के साथ कुछ सपेरे थे जिन्होंने बताया की हम लोगो में इस बच्चे को गंगा से निकाल कर इसे ठीक किया था ,सपेरो ने बच्चे की पहचान करा कर गगन को घर वालो को सौंप दिया है
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal