बॉलिवुड में तीनों खान को सबसे अलग माना जाता है. हर कोई उन्हें ही पंसद करता है. यानि सलमान खान, शाहरुख़ खानम और आमिर खान ही सबसे बेस्ट है. लेकिन बॉलीवुड की बेबो यानि करीना कपूर खान किसी और को ही बड़ा मानती हैं. जी हैं उनकी नज़रों में चौथा खान भी है जो सबसे बड़ा है. हाल ही में उन्होंने इसके बारे में बताया है जिसके बारे में जानने के लिए आप भी बेताब होंगे. करीना जल्द ही इरफान खान के साथ फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आएंगी. यह 2017 में आई हिंदी मीडियम का सीक्वल है. करीना अब तक बॉलिवुड के लगभग सभी बड़े खान एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं. यह पहला मौका है जब इरफान खान के साथ करीना काम कर रही हैं. खबर है कि करीना फिल्म के लिए इरफान के साथ जुड़ने को लेकर काफी खुश हैं.

उन्होंने इस बारे में कहा, ‘ओह गॉड, मैं फिल्म के लिए सुपर एक्साइटेड हूं. मैं सभी खान ऐक्टर्स के साथ काम कर चुकी हूं लेकिन इरफान के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है.’ इससे तो यही लगता है कि वो इस फिल्म के लिए इंतज़ार नहीं कर पा रही हैं. करीना ने कहा, ‘वह पायनियर हैं, सभी खान ऐक्टर्स के बीच वह सबसे फाइन ऐक्टर हैं. वह मेरे लिए सबसे बड़े खान हैं. ऐसे में मुझे इरफान के साथ काम कर ऐक्टिंग के उस बॉक्स पर टिक करना था. मुझे मालूम है कि रोल छोटा है लेकिन यह मैटर नहीं करता है. मुझे मालूम है कि मैं बेहद उत्साहित हूं और इसके लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. फिल्म में इरफान और करीना के अलावा राधिका मदन और दीपक डोबरियाल भी अहम किरदारों में हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal