करनाल में पंजाब रोडवेज बस और हाइड्रा क्रेन के बीच भीषण टक्कर

करनाल के मधुबन से बसताड़ा के बीच बन रही रिंग रोड के पास मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां पंजाब रोडवेज की लुधियाना डिपो की एक बस निर्माणाधीन रास्ते के पास खड़ी हाइड्रा क्रेन मशीन से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस हादसे में 10 से 12 लोगों के घायल होने की सूचना है। जिनको करनाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

जानकारी अनुसार बस में करीब दो दर्जन से ज्यादा सवारियां थीं। हादसे में ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं हैं, उसकी टांग की हड्डी टूट गई है। हाइड्रा मशीन सड़क पर डाइवर्जन बोर्ड के नजदीक खड़ी थी। बस के अंदर फंसे ड्राइवर को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया। बस में सवार करीब 10 से 12 लोगों को चोटें आई हैं। इनमें से अधिकतर को मामूली चोटें हैं, जबकि ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी गौरव पुनिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुटेल पुल के ऊपर दिल्ली से पंजाब की तरफ जा रही पंजाब रोडवेज की टक्कर हो गई। तुरंत यहां घटना स्थल पर पहुंचे। हादसे में कई लोगों को काफी चोटें आई थी। बस चालक भी बस में फंसा हुआ था। लोगों की मदद से बस में फंसे हुए ड्राइवर को बस से बाहर निकाला तथा सभी घायलों को अस्पताल में दाखिल करवा दिया है। उन्होंने बताया पंजाब रोडवेज बस का क्रेन के साथ एक्सीडेंट हुआ था, क्रेन चालक फरार हो चुका है।

घटनास्थल पर चश्मदीद देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मेरे किसी जानकार का फोन आया कि आपके गांव के पास बस का एक्सीडेंट हो गया है। उसमें मेरा भाई भी सवार है। मैं तुरंत मौके पर पहुंचा तो यहां बहुत भयंकर हादसा हुआ हुआ था। ड्राइवर बस के अंदर फंसा हुआ था। ड्राइवर को आसपास के लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकल गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com