अदाणी पावर के शेयरहोल्डर्स ने स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही अब कंपनी का एक शेयर 5 शेयरों में विभाजित हो जाएगा। हालांकि कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। चूंकि अब इस प्रस्ताव को शेयरधारकों से मंजूरी मिल चुकी है इसलिए जल्द ही कंपनी की ओर से रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया जा सकता है।
अदाणी पावर, भारत में सबसे बड़ी प्राइवेट थर्मल प्रोडक्शन कंपनी है।
नई दिल्ली। अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पावर के शेयरधारकों के लिए एक खुशखबरी आई है। दरअसल, कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दे दी है। इस बारे में एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसे 1:5 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट करने के लिए शेयरधारकों की अनुमति मिल गई है। अब अदाणी पावर का एक शेयर 5 शेयरों में विभाजित हो जाएगा।
अदाणी पावर के शेयर 5 सितंबर को गिरावट के साथ 604 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। शेयर स्प्लिट होने का फायदा यह होगा कि आने वाले दिनों में यह शेयर 5 टुकड़ों में बंट जाएगा, जिससे इसका प्राइस कम होगा और रिटेल निवेशकों की भागीदारी और बढ़ जाएगी।
क्या है स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट?
अदाणी पावर ने स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। चूंकि, अब इस प्रस्ताव को शेयरधारकों से मंजूरी मिल चुकी है इसलिए जल्द ही कंपनी की ओर से रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया जा सकता है। कंपनी के शेयरों ने इस साल अब तक 15 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल में अदाणी पावर के शेयर 1500 फीसदी तक चढ़ चुके हैं।
क्या है कंपनी का कारोबार
अदाणी पावर, अदाणी समूह की एनर्जी कंपनी है, जो भारत में सबसे बड़ी प्राइवेट थर्मल प्रोडक्शन कंपनी है। यह कंपनी अपनी सहायक कंपनियों के साथ मिलकर बिजली उत्पादन का काम करती है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
