कम कीमत में ले कुंभ मेले का आनंद, 2677 रुपये में मिल रहा है 2 दिन 1 रात का पैकेज

प्रयागराज में कुंभ के लिए तमाम ऑनलाइन साइट और टूर एंड ट्रैवल एजेंसियों ने पैकेज निकाल दिए हैं। चाहे तो आप खुद ही पैकेज को कस्टमाइज़ कर सकते हैं। 2 से 5 दिन के टूर के लिए कई ऑफर्स कंपनियां दे रही हैं। इसमें आना-जाना, रहना और ब्रेकफास्ट-डिनर भी शामिल है। आप चाहें तो खुद आने- जाने का प्रोग्राम फिक्स कर केवल रहने का पैकेज ले सकते हैं। 2 रात और 1 दिन का पैकेज से लेकर 6 रात 7 दिन के शार्ट पैकेज आप ले सकते हैं।

अगर महीने या उससे ज्यादा का पैकेज चाहिए तो आप खुद इसे कस्टमाइज कर सकते हैं। प्रयागराज के आसपास के शहरों से अगर आप आना चाहते हैं तो इसके लिए 4 व्हीलर पैकेज सही होगा। अगर दिल्ली, मुम्बई या अन्य शहरों से आना है तो प्लेन का पैकेज बेहतर होगा। आइए जानते हैं कि कैसे पैकेज कंपनियां दे रही और इसके लिए आपको कितना खर्च करना होगा।

दिल्ली-इलाहाबाद 2 डेज 3 नाइट पैकेज

दिल्ली से इलाहाबाद 2 डेज़ 3 नाइट पैकेज के लिए आपको प्रति व्यक्ति आपको करीब 20 हज़ार खर्च करने होंगे। इसमे दिल्ली से इलाहाबाद और इलाहाबाद से दिल्ली तक फ्लाइट से आना जाना, रहना और रहना और ब्रेकफास्ट शामिल होगा। इलाहाबाद से होटल या डीलक्स टेंट तक कार से पहुंचना शामिल होगा।

एफोर्डलबल टूर एंड स्टे @ 900

अगर आप ट्रेन से प्रयागराज तक जाना चाहते हैं तो आपके लिए ये एफोर्डलबल होगा। दिल्ली से इलाहाबाद थर्ड एसी का किराया 2400 रुपये आने जाना, 900 डोरमेट्री के। कुम्भ में कई डोरमेट्रीज़ 900 रुपये में मिल जाएंगे। अगर प्राइवेट रूम चाहिए तो 2 से ढाई हजार प्रति दिन खर्च करने होंगे। एसी बस से भी करीब इतने ही खर्च आने हैं।

प्रयागराज कुंभ 2 डेज़ 1 नाइट @2677

2 दिन और 1 रात के लिए प्रयागराज के लिए आप प्रति व्यक्ति 2677 में बुक कर सकते हैं। प्रयागराज से 120 किलोमीटर से 130 किलोमीटर तक के लये ये पैकेज है। यानी इलाहाबाद के आसपास रहने वालों के लिए ये बेहतर पैकेज है। इसमें खाना और रहना भी इसमें शामिल होगा। टूर AC गाड़ी में होगा। 4 लोगों के लिए ये पैकेज 10,710 रुपये में पड़ेगा। टैक्स अलग से लगेगा।

खुद तय करें अपना टूर प्लान

खुद का आप अगर टूर प्लान करना चाहते हैं तो इसके लिए यूपी टूरिज़्म की साइट से भी आइडिया ले सकते हैं। पैकेज को बुक करने और ज्यादा जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की uptourism.gov.in साइट पर जा सकते हैं। यहां आपको कुम्भ में बने आलीशान कॉटेज के अलावा आसपास के होटल के कई ऑप्शन मिल सकते हैं। आप यहां अपनी बजट के अनुसार टूर तय कर

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com