टीम इंडिया भले ही एडिलेड टेस्ट में हार का गम भूल जाए, लेकिन अगले मैच तक दर्द से जरूर कराहती रहेगी। कम से कम मैच के बाद विराट कोहली के बयान से तो यही लग रहा है। जब भारतीय कप्तान से मोहम्मद शमी के बारे में पूछा गया तो जो उन्होंने बताया वो दुखदायी ही है। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में जब नौ विकेट पर 36 रन बनाए थे तब मोहम्मद शमी को चोटिल होने के कारण मैदान छोड़ना पड़ा, जिससे पारी समाप्त हो गई।
कमिंस की गेंद सीधे शमी के बाएं हाथ की कलाई पर लगी और वो बेहद दर्द में दिखाई दिए। भारत का यह 88 वर्षों के टेस्ट इतिहास में न्यूनतम स्कोर है। पहली पारी में 55 रन पीछे होने के कारण ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 90 रन का लक्ष्य मिला। शमी चोटिल होने के कारण गेंदबाजी नहीं कर पाए और ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से 21 ओवर में दो विकेट पर 93 रन बनाकर दिन-रात्रि टेस्ट मैचों में अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखा।
फीजियो ने मैदान पर आकर शमी को राहत देने की कोशिश की, लेकिन दर्द इतना ज्यादा था कि शमी को मैदान छोड़कर ही जाना पड़ा। मैच के बाद विराट ने मोहम्मद शमी की चोट पर अपडेट दिया। बकौल विराट, ‘शमी दर्द से कराह रहे थे। वह अपनी कलाई तक नहीं उठा पा रहे। वह स्कैन के लिए अस्पताल जा चुके हैं, जिसके बाद ही उनकी चोट की गंभीरता पर बात की जा सकती है। फिलहाल कुछ कहना जल्दबाजी होगी। हमें जल्द ही मालूम चल जाएगा कि आखिर शमी की चोट कितनी गहरी है।’
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहले ही अपने स्टार खिलाड़ियों की चोट से परेशान है। सबसे अनुभवी पेसर ईशांत शर्मा पहले ही चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। रवींद्र जडेजा आखिरी टी-20 में कनकशन की वजह से पहला टेस्ट नहीं खेल पाए। रोहित शर्मा भी चोट की वजह से पहले दो टेस्ट से बाहर हैं। शमी को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है। टेस्ट श्रृंखला के बाकी मैचों में उनका खेलना संदिग्ध है। चार मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम अब 0-1 से पिछड़ चुकी है। दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे) से मेलबर्न में खेला जाएगा।