हिंदी सिनेमा में कमाल अमरोही एक ऐसा नाम है जिसे एक गीतकार, पटकथा और संवाद लेखक, निर्माता और निर्देशक के तौर पर जाना जाता है. कमाल अमरोही का जन्म उत्तरप्रदेश के एक छोटे से कस्बे में हुआ था. 17 जनवरी 1918 को एक जमींदार के परिवार में जन्मे कमाल अमरोही का असली नाम ‘सैयद आमिर हैदर’ है.
कमाल को शुरुआत से ही लिखने के शौक था इसलिए उन्होंने पहले एक समाचार पत्र में काम किया लेकिन इसके बाद वो मुंबई चले आए, मुंबई आकर कमाल ने फिल्मो में संवाद लिखने का काम शुरू किया. कमाल ने मिनर्वा मूवीटोन की फिल्मो में डायलॉग राइटिंग की. उन्होंने शुरुआती दौर में जेलर, पुकार, भरोसा जैसी फिल्मो के लिए संवाद लिखे. लेकिन अमरोही को वो नहीं मिल पा रहा था जिसकी उन्हें तलाश थी इसलिए उन्होंने लगभग 10 साल तक फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल किया.
अमरोही को इंडस्ट्री में असली पहचान साल 1949 में आई फिल्म महल से मिली. इस फिल्म के निर्माता अशोक कुमार थे. अशोक ने इस फिल्म में अमरोही को निर्देशक का काम दिया था. साल 1952 में कमाल अमरोही ने अपने से 15 साल छोटी अभिनेत्री मीना कुमारी से शादी कर ली. जब अमरोही ने मीना से शादी की थी उस समय वो 34 वर्ष के थे और मीना कुमारी 19 वर्ष की थी. साल 1964 में कमाल अमरोही और मीना कुमारी की शादीशुदा जिंदगी में दरार आ गई थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal