मध्य प्रदेश में अपने एक साल पूरे होने पर कमलनाथ सरकार ने अपना ‘विजन टू डिलेवरी’ डॉक्यूमेंट पेश किया। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक साल की उपब्धियों पर आधारित इस बुकलेट का विमोचन किया।

भोपाल के मिंटो हॉल में हुए इस कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ ने कहा कि मनमोहन सिंह जी ने कहा था कि आपकी सरकार के एक साल पूरे होने पर कार्यक्रम में शामिल होने मैं आऊंगा।
अपने वादे के अनुसार वे यहां आए। मनोहन सिंह ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ और सभी कांग्रेस नेताओं को मध्य प्रदेश में सरकार के एक साल पूरे होने पर बधाई देता हूं।
कमलनाथ ने प्रदेशवासियों से जो वादे किए थे वो उन्होंने पूरे किए। सीएम ने कहा कि एक साल होने में बहुत कम समय लगाता है। उन्होंने कहा कि हमें केवल खाली तिजोरी ही नहीं मिली, लेकिन पिछली सरकार की कुछ ऐसी योजनाएं भी थी जिसका बजट में कोई प्रावधान नहीं था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal