मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ सरकार के छह मंत्रियों को बर्खास्त करने के संबंध में कोई भी निर्णय लेने से अभी इनकार कर दिया है। उन्होंने लखनऊ में मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि अभी मैं छुट्टी पर हूं। शुक्रवार को राजभवन पहुंचने पर ही कोई निर्णय लूंगा।

उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया। कहा कि अभी मैं एक दर्शक की भूमिका में हूं, राजभवन पहुंचकर सभी पक्षों को सुनने के बाद ही कोई फैसला करूंगा।
दरअसल, राज्यपाल लालजी टंडन होली मनाने के लिए लखनऊ आए हुए हैं और शुक्रवार को मध्य प्रदेश राजभवन जाएंगे। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और अब भाजपा में शामिल होने वाले हैं।
ऐसे में माना जा रहा है कि सिंधिया पक्ष के विधायकों के अलग हो जाने से प्रदेश की कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal