भजन सम्राट अनूप जलोटा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म में वह सत्य साई बाबा के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म से उनका लुक पहले ही रिलीज किया जा चुका है और अब फैन्स को फिल्म की रिलीज का इंतजार है.

जाहिर तौर पर कभी भजन सम्राट के नाम से लोकप्रिय हुए अनूप जलोटा इन दिनों मेनस्ट्रीम एक्टर के तौर पर लोकप्रिय होते जा रहे हैं. लेकिन संस्कारी भजन सम्राट से लेकर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने तक का उनका ये सफर कैसा रहा? चलिए जानते हैं.
ऐसी लागी लगन, रंग दे चुनरिया और जाना था गंगा पार जैसे भजनों के जरिए पूरी दुनिया में भजन सम्राट के नाम से लोकप्रिय हो चुके अनूप जलोटा का जादू तकरीबन फीका सा पड़ने लगा था. उनकी जो कुछ डिमांड थी वो बस उनके पुराने भजनों के चलते थी.
आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहने वाले अनूप जलोटा अचानक से सुर्खियों में आ गए जब उन्होंने बतौर कपल खुद से 35 साल छोटी जसलीन मथारू के साथ बिग बॉस हाउस में एंट्री की.
जसलीन और अनूप ने घर के भीतर एक दूसरे को डेट किया और कई तरह की बातें उड़ीं. इस सब के लिए दोनों का बहुत मजाक भी बना लेकिन यहीं से शुरू हुआ एक बार फिर से अनूप के सुर्खियों में रहने का सफर.
अनूप जलोटा अपनी भजन सम्राट वाली छवि तोड़कर एक बिलकुल नए अंदाज में दर्शकों के सामने थे और जैसे ही वह और जसलीन बिग बॉस हाउस से बाहर आए तो दोनों ने ये कहते हुए एक दूसरे से किनारा कर लिया कि उनके बीच सिर्फ गुरु-शिष्या का अनूठा रिश्ता है.
बिग बॉस हाउस से बाहर निकलने के बाद अनूप ने उस वक्त फैन्स को हैरान कर दिया जब उन्होंने अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज पाताल लोग में गेस्ट अपीयरेंस दिया. बतौर एक्टर अनूप का काम कमाल का था और वह लोगों को इम्प्रेस करने में कामयाब रहे.
इसी बीच उनकी अपकमिंग फिल्म का भी ऐलान हो गया जिसका नाम रखा गया वो मेरी स्टूडेंट है. फिल्म में अनूप जसलीन मथारू के साथ काम करते नजर आने वाले थे और इसे 2020 में रिलीज होना था. हालांकि फिल्म किन्हीं कारणों से अब तक अटकी हुई है.
इसके बाद अनूप अब फिल्म सत्य साई बाबा के जरिए एक बार फिर से दर्शकों के सामने आने जा रहे हैं और फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. सत्य साई बाबा एक काफी विवादित धर्मगुरू रहे हैं और ऐसे में सभी की इस बायोपिक फिल्म पर नजर रहेगी.
जाहिर तौर पर 65 की उम्र में भजन सम्राट वाली अपनी छवि तोड़ने का अनूप जलोटा का फैसला उनके लिए मुश्किल रहा होगा लेकिन बिग बॉस के जरिए वह ऐसा करने में कामयाब रहे और अब लगातार एक्टिंग की दुनिया में अपने पैर जमाते जा रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal